Bihar Forest Guard Vacancy 2020 Apply Online
केंद्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) CSBC ने Bihar Forest Guard की सीधी भर्ती के लिए Notification जारी किए हैं, कोई भी इक्षुक अभ्यर्थी जो Bihar Forest Guard Vacancy 2020की पात्रता रखते हैं और Bihar Forest Guard में शामिल होना चाहते हैं, वे Bihar Forest Guard Vacancy 2020के लिए Onlineआवेदन कर सकते हैं. Bihar Forest Guard Vacancy 2020 की सारी जानकारी नीचे दी गयी है.
Post Name: Bihar Forest Guard Vacancy 2020 Apply Online.
Post Date: 21 July 2020
Application Begin: 21 July 2020
Last Date: 04 September 2020
No. of Vacancy: 484
Eligibility:
Bihar Forest Guard Vacancy 2020 में भर्ती हेतु कोई भी भारतीय नागरिक जो केंद्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) CSBC द्वारा निर्धारित शारीरिक मापदंडों और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय/ काउन्सिल से इण्टरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष उत्तीर्ण की हो और उम्र सीमा को पूरा करता हो Bihar Forest Guard Vacancy 2020 के लिए Apply कर सकता है.
Selection Process:
Bihar Forest Guard Vacancy 2020 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण होगी.
- Written Examination (लिखित परीक्षा)
- PET (Physical Efficiency Test) शारीरिकी दक्षता परीक्षा
- Medical Check Up (चिकत्सीय जाँच)
Admit Card Available: To be Notified Soon
Exam Date: To be Notified Soon
Age Limit:
-
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 23 (तेईस) वर्ष.
-
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 25 (पच्चीस) वर्ष.
-
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन–जाति वर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 28 (अठाईस) वर्ष.
-
बिहार सरकार में कार्यरत ऐसे सरकारी सेवक, जिन्होंने कट ऑफ तिथि (01जनवरी2020) तक नियमित सेवा में न्यूनतम तीन वर्षों की अवधि पूरी कर ली हो एवं जो इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेना चाहें, उनके लिए आयु सीमा में अधिकतम पांच (05) वर्षोंकी छूट दी जायेगी.
Educational Qualification:
अभ्यर्थी के द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय/ काउन्सिल से इण्टरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष उत्तीर्ण की होनी चाहिए.
Physical Eligibility:
अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदंड निम्न प्रकार से है.
1. पुरुष अभ्यर्थी:-
1. अनुसूचित जाति / जनजाति के पुरुषों के लिए न्यूनतम 160 सेंटीमीटर
2. सामान्य / पिछड़ा / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 165 सेंटीमीटर
3. सभी वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम सीना फुलाव 5 सेंटीमीटर
4. सभी वर्ग के पुरुषों के लिए पैदल चलने की क्षमता 4 घंटे में 25 किलोमीटर निर्धारित की गयी है
2. महिला अभ्यर्थी:-
1. अनुसूचित जाति / जनजाति के महिलाओं के लिए न्यूनतम 155 सेंटीमीटर
2. सामान्य / पिछड़ा / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के महिलाओं के लिए न्यूनतम 160 सेंटीमीटर
3. सभी वर्ग के महिलाओं के लिए पैदल चलने की क्षमता 4 घंटे में 15 किलोमीटर निर्धारित की गयी है
Pay Scale:
पे स्केललेवल – 3 : रुपया 21,70 – 69,100/
Application Fee:
सामान्य / पिछड़ा / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का मूल्य 450 रूपये और अनुसूचित जाति / जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का मूल्य 122 रूपये है.
How to Apply:
जो भी अभ्यर्थी Bihar Forest Guard Vacancy 2020के लिए Apply करना चाहतेहैं वो केवल CSBC के Official Website: www.csbc.bih.nic.in परकरसकतेहैं, आवेदनकेवलऑनलाइनहीभराजायेगा, अन्यकिसीभीमाध्यमसेआवेदनस्वीकारनहीकिएजायेंगे.
Steps to Apply Online:
वैसे अभ्यर्थी जो CSBC द्वारानिर्धारित शारीरिक और शैक्षिणिक योग्यताओं को पूर्णतया पूरा करते हों वे निम्न तरीके से Online Apply कर सकतेहैं.
1. अभ्यर्थीको CSBC के Official Website: www.csbc.bih.nic.inपर जानाहोगा.
2. Website केदाहिनेओरकोनेपरForest Department वाले Option परClick करें.
3. अब Apply Online for the post of Forest Guard for Environment, Forest & Climate Change Dept. (Advt. No. 03/2020) वाले Option पर Click करें.
4. फिर Apply Online Option पर Click करें.
5. अबदिए गये Registration Form के अनुसारआवेदक अपना नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जाति इत्यादी सही सही भरें.
6. अबApplication Fee को Online Debit / Credit Card / UPI के माध्यमसे Payment करें.
7. अबRegistration के समय दिए गये मोबाइल नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से Fill Application Form / View Application Status में इंटर कर Application Form को भरें.
8. अबRequired Documents जैसे फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें.
9. अंतमें Final Submission पर Click कर, आवेदन पावती प्रिंट कर लें.
Selection Process:
Written Examination (लिखित परीक्षा),PET (Physical Efficiency Test) शारीरिकीदक्षता परीक्षा, Medical Check Up (चिकत्सीय जाँच)तीनो में सफल अभ्यर्थियों का चयन अंतिम मेधा सूचि के आधार पर होगा.
Important Date
Application Begin: 21 July 2020
Last Date: 04 September 2020
Last Date of Fee Payment: 04 September 2020
Admit Card Available: To be Notified Soon
Exam Date: To be Notified Soon
Important Quick Links
Apply Online CLICK HERE
Download Notification: CLICK HERE
Download Syllabus: CLICK HERE
Download Admit Card: To be Uploaded Soon
FAQs (Frequently Asked Questions):
Q. Bihar Forest Guard Vacancy 2020 मेंकितनी रिक्तियां हैं?
Ans.: Total No. of Vacancy: 484
Q. Bihar Forest Guard Vacancy 2020 मेंकौन Apply कर सकता है?
Ans.:Bihar Forest Guard Vacancy 2020 में भर्तीहेतु कोई भी भारतीय नागरिक जो केंद्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) CSBC द्वारा निर्धारित शारीरिक मापदंडों और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय/ काउन्सिल से इण्टरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष उत्तीर्ण की हो और उम्र सीमा को पूरा करता हो Bihar Forest Guard Vacancy 2020 केलिए Apply करसकता है.
Q. Bihar Forest Guard Vacancy 2020 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
Ans.:कोई अभ्यर्थी जिसने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय/ काउन्सिल से इण्टरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष उत्तीर्ण की हो Apply कर सकताहै.
Q. Bihar Forest Guard Vacancy 2020 केलिए कैसे Apply कर सकतेहैं?
Ans.:
1. अभ्यर्थीको CSBC के Official Website: www.csbc.bih.nic.inपर जानाहोगा.
2. Website केदाहिनेओरकोनेपरForest Department वाले Option परClick करें.
3. अबApply Online for the post of Forest Guard for Environment, Forest & Climate Change Dept. (Advt. No. 03/2020) वाले Option पर Click करें.
4. फिर Apply Online Option पर Click करें.
5. अबदिए गये Registration Form के अनुसारआवेदक अपना नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जाति इत्यादी सही सही भरें.
6. अबApplication Fee को Online Debit / Credit Card / UPI के माध्यमसे Payment करें.
7. अबRegistration के समय दिए गये मोबाइल नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से Fill Application Form / View Application Status में इंटर कर Application Form को भरें.
8. अबRequired Documents जैसे फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें.
9. अंतमें Final Submission पर Click कर, आवेदन पावती प्रिंट कर लें.
Q. Bihar Forest Guard Vacancy 2020 केApply की अंतिम तिथि क्या है?
Ans.:Apply की अंतिम तिथि 04 September 2020 है.
Q.क्या मैं Bihar Forest Guard Vacancy 2020 केलिए पोस्ट से Apply कर सकताहूँ?
Ans.:नहीं, केवल Online Form स्वीकारकिए जायेंगे.