GK QUESTIONS 01.07.2020
समय सीमा विस्तार से चर्चा में रहे सामाजिक शेयर बाजार’ को भारत में लागू करने हेतु सेबी के द्वारा किसकी अध्यक्षता में समिति का गठन किया है?
-इशात हसैन
यूएनएचआरसी उच्चायुक्त की टिप्पणी से चर्चा में रहे ‘पश्चिम एशिया योजना’ किस क्षेत्र से संबंधित है एवं इस क्षेत्र को लेकर मुख्य रूप से किन देशों के मध्य विवाद है?
-वेस्ट बैंक, इजरायल और फिलिस्तीन
हाल ही में चीन के दावे से चर्चा में रहे साकतेंग वन्यजीव अभयारण्य’ किस देश में स्थित है?
-भूटान
किस वैश्विक संस्था ने प्रथम तमिलनाडु आवास क्षेत्र सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम और तमिलनाडु आवास एवं पर्यावास विकास परियोजना हेतु 250 मिलियन डॉलर ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किया है?
-विश्व बैंक
हाल ही में चीन में स्वाइन फ्लू से जुड़े किसने वायरस का पता लगाया गया है जो महामारी का रूप ले सकता है? -जी-4
पिछले 50 सालों में लापता होने वाली महिलाओं की संख्या दोगुने से अधिक होने से चर्चा में रहे स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन 2020′ रिपोर्ट किस संस्था द्वारा जारी की जाती है?
-संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष
मानव परीक्षण से चर्चा में रहे देश की पहली कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ (COVAXIN) का विकास किन संस्थाओं द्वारा किया गया है?-भारत बायोटेक, ICMR और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान
टिड्डियों के दल के हमले से चर्चा में रहे टिड्डी चेतावनी संगठन (एलडब्ल्यूओ) की स्थापना कब की गई थी एवं इसका मुख्यालय कहां स्थित है?
-1946 केन्द्रीय मुख्यालय फरीदाबाद,क्षेत्रीय मुख्यालय जोधपुर
हाल ही में भारत सरकार द्वारा किस कानून के तहत चीन के 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है?
-सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम-IT act की धारा 69 ए
हाल ही में सरकार के द्वारा किस विषय में विश्व के प्रथम ऑनलाइन बीएससी डिग्री कार्यक्रम को शुरू किया गया है एवं कौन सा संस्थान इसे संचालित करेगा?
-प्रोग्रामिंग एंड डाटा साइंस, IIT मद्रास
हाल ही में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्य पालन और एक्वाकल्चर से जुड़े किस न्यूज़लेटर के प्रथम संस्करण को लांच किया गया है?
-मत्स्य संपदा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंटेलिजेंस से जुड़ी प्रतिष्ठित वैश्विक लीडरशिप समिट CogX 2020 में आर्टिफिशिय इंटेलिजेंस से जुड़ी किस भारतीय पहल को दो कैटेगरी में इनाम मिला?
-MyGov Corona Helpdesk
नवंबर तक विस्तार से चर्चा में रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में प्रति व्यक्ति/प्रतिमाह कितना
अनाज उपलब्ध कराया जाएगा?
-5 किलोग्राम चावल/गेहूं एवं 1 किलो दाल