CURRENT AFFAIRS | DAILY GK QUIZ 02 JULY 2020 | GK QUIZ
GK QUESTIONS 02.07.2020
हाल ही में सरकार के द्वारा सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 (आफस्पा) के तहत पूर्वोत्तर के किस राज्य को 6 महीने के लिए ‘अशांत क्षेत्र‘ घोषित कर दिया है?
-नागालैंड
हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत का अगले स्थायी प्रतिनिधिके रूप में नियुक्त किया गया है?
-इंद्रमणि पांडे
गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने एवं नदी बेसिन के प्रबंधन हेतु विश्व बैंक द्वारा 40 करोड़ डॉलर का समर्थन किस योजना को प्रदान किया गया है एवं यह योजना कब प्रारंभ हुई थी?
-नमामि गंगे, 2014
हाल ही में सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ को रोकने हेतु किस वैश्विक संगठन के द्वारा ‘वेरिफाइड‘ और ‘पॉज‘ पहल की शुरुआत की गई है?
-संयुक्त राष्ट्र
हाल ही में किस भारतीय लेखिका को उनकी किस कृति के लिए कॉमनवेल्थ शॉर्ट स्टोरी प्राइज, 2020 पुरस्कार प्रदान किया गया?
-कृतिका पांडे, द ग्रेट इंडियन टी एंड स्नैक्स
CURRENT AFFAIRS IN HINDI 03 JULY 2020
हाल ही में जारी हुए भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के आंकड़ों के अनुसार शिशु मृत्यु दर में क्रमशः उच्च एवं निम्न स्थान पर कौन से राज्य कायम है?
हाल ही में जारी हुए भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के आंकड़ों के अनुसार किन राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में क्रमशः जन्म दर सबसे ज्यादा एवं सबसे कम है?
-बिहार- 26.2, अंडमान निकोबार- 11.2
राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश में क्रमशः मृत्यु दर सबसे ज्यादा एवं कम है?
-छत्तीसगढ़-8, दिल्ली –3.3
हाल ही में जारी हुए भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के आंकड़ों के अनुसार भारत में वर्ष 2018के लिए भारत में बाल मृत्यु दर कितनी है?
–32
GK TODAY HINDI
हाल ही में भारत सरकार द्वारा किस कानून के तहत बब्बर खालसा, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स इत्यादि संगठनों के 9 व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया है?
-गैरकानूनी गतिविधियां (निषेध) अधिनियम 1967, 2019में संशोधित
प्रतिवर्ष 1जुलाई को किस के उपलक्ष में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है?
-डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय
हाल ही में भारतीय मूल के किन कृषि विशेषज्ञों को संयुक्त राष्ट्र द्वारा टिकाऊ खाद्य प्रणालियों के लिए सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक साक्ष्य उपबल्ध कराने वाले समूह में शामिल किया गया है?
-प्रोफेसर रतनलाल और डॉक्टर उमा