CURRENT AFFAIRS | DAILY GK QUIZ 03 JULY 2020 | GK QUESTIONS
GK QUESTIONS 03.07.2020
हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति के पक्ष में 2036 तक अपना पद संभालने हेतु नागरिकों ने बहुमत से निवर्तमान राष्ट्रपति के पक्ष में मतदान किया है?
-रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
निम्न में से किसे संयुक्त राष्ट्र, जिनेवा में भारत के स्थाई प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त किया गया है?
-इन्द्रमणि पाण्डेय
उच्च वैज्ञानिक अनुसंधान और वैज्ञानिक श्रमशक्ति तैयार करने के लिए निम्न में से किसने Accelerate Vigyan स्कीम लांच की है?
– विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (SERB)
-तुर्की
हाल ही में किसे जिन्हें एक प्रतिष्ठित अमेरिकी फाउंडेशन कार्नेगी कॉर्पोरेशन ऑफ न्यूयॉर्क द्वारा 2020 ग्रीटिंग ग्रैंड सम्मान प्रदान किया गया है
–सिद्धार्थ मुखर्जी और राज शेट्टी
हाल ही में अमेरिका द्वारा 2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का रोड मैप जारी करने से चर्चा में रहे अमेरिका का विश्व में कार्बन उत्सर्जन के संदर्भ में कौन सा स्थान है
-दूसरा, प्रथम चीन
भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (INSA) और विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (SERB) एक फोटो/पेंटिग और एक मिनट की फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन कर रहें है, इस प्रतियोगिता की थीम क्या है?
-साइंस थ्रू माई आईज
CURRENT AFFAIRS IN HINDI 03 JULY 2020
चीन द्वारा आतंकवादी समूहों को हथियार की आपूर्ति से चर्चा में रहे अराकान सेना किस देश का आतंकवादी संगठन है?
-म्यानमार
हाल ही में किस भारतीय युवक को सामाजिक बदलाव में असाधारण योगदान के लिए ब्रिटेन के प्रतिष्ठित डायना अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा?
-नीरज मुर्मू, गिरिडीह, झारखंड
बहुदा यात्रा उत्सव का संबंध निम्न में से किस राज्य से है?
–ओडिसा
हाल ही में किस व्यक्ति ने वर्चुअल मंच पर आयोजित हुई रेस एक्रॉस अमेरिका अपने नाम की?
-लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू
अमेरिका द्वारा संचार नेटवर्क की सुरक्षा के लिए किन कंपनियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा के रूप में घोषित किया गया है एवं यह कंपनी किस देश से संबंधित है?
-हुआवेई और जेड टीई, चीन
उद्योग मंडल फिक्की के द्वारा 2025 तक योजना को जारी रखने की मांग से चर्चा में रही पिंटू योजना किससे संबंधित है?
-इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन को बढ़ावा देने से
परियोजना को जल्द पूरा करने से चर्चा में रहे जोजिला सुरंग किस मार्ग पर स्थित है यह किन स्थानों को जोड़ती है?
-श्रीनगर का राष्ट्रीय कश्मीर और लद्दाख
नौसैनिक अभियान से फ्रांस के पीछे हटने से चर्चा में रहे उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन नाटो का गठन कब हुआ एवं इसका मुख्यालय कहां स्थित है?
-1949 बेल्जियम
दिल्ली सरकार के द्वारा प्लाज्मा बैंक बनाने से चर्चा में रहे रक्त में प्लाज्मा का हिस्सा कितना होता है एवं प्लाज्मा के प्रमुख संगठन कौन हैं
55% ,जल, प्रोटीन, हार्मोन और ग्लूकोज
हाल ही में भारत सरकार द्वारा किस संगठन के नियमों के अनुपालन हेतु खेलों में डोपिंग के खिलाफ राष्ट्रीय अनुपालन मंच के गठन का फैसला किया गया है?
-यूनेस्को
सरकार द्वारा खरीद प्रक्रिया की मंजूरी दिए जाने से चर्चा में रहे अस्त्र मिसाइल की विशेषता क्या है?
-हवा से हवा में मार करने वाली ऑल वेदर रोड विजुअल रेंज मिसाइल
हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय के द्वारा व्यापक जन प्रसार हेतु किस अधिसूचना को आठवीं अनुसूची की सभी 22 बसों प्रकाशित करने का आदेश दिया गया है?
-पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना-2020