CURRENT AFFAIRS IN HINDI 12-13 JULY 2020
हिंदी करंट अफेयर्स 12-13 जुलाई 2020
CURRENT AFFAIRS IN HINDI 12 JULY
हिंदी करंट अफेयर्स 12 जुलाई 2020
हाल ही में भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने 29 बीमा कंपनियों को कोविड-19इलाज के लिये किस बीमा पॉलिसी को मंजूरी प्रदान की है?
–कोरोना कवच स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी
हाल ही में वैज्ञानिकों ने 11.5 करोड़ साल पुराने डायनासोर के किस नई प्रजाति का पता लगाया गया?
हाल ही में न्यायालय द्वारा मस्जिद में बदलने के फैसले से चर्चा में रहे प्रसिद्ध हागिया सोफिया संग्रहालय‘ कहां स्थित है?
–इस्तांबुल, तुर्की
हाल ही में ताइवान द्वारा रक्षा सौदे की मंजूरी से चर्चा में रहे पैट्रियॉट (Patriot) क्या है एवं किस देश के द्वारा इसे निर्मित किया गया है?
–मिसाइल डिफेंस सिस्टम, अमेरिका
सीरिया पर रासायनिक हथियारों के प्रयोग पर प्रस्ताव लाए जाने से चर्चा में रहे रासायनिक हथियार निषेध संगठन (OPCW) की स्थापना कब हुई एवं इसका मुख्यालय कहां है?
-1997, हेग-नीदरलैंड
मत्स्य उत्पादन बढ़ाने की दिशा में देशभर में स्थापित करने से चर्चा में रहे ‘मत्स्य क्रायोबैंक को क्यों स्थापित किया जा रहा है?
–मत्स्य प्रजातियों के शुक्राणुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु
प्रति वर्ष किस तिथि को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है एवं इस वर्ष के इस दिवस की थीम किस पर केंद्रित है?
-11 जुलाई, महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ्य और अधिकारों की सुरक्षा पर
मानवरहित प्रोब ‘अल-अमल‘ किस देश के अंतरिक्ष अभियान से संबंधित है एवं इसके तहत किस ग्रह/उपग्रह पर इस प्रोब को भेजा जाएगा?
–संयुक्त अरब अमीरात, मंगल ग्रह–
असम में विधानसभा और संसदीय सीटों के परिसीमन के खिलाफ याचिका से चर्चा में रहे परिसीमन आयोग‘ का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के परिप्रेक्ष्य में होता है?
–अनुच्छेद 82) द्वारा

-मोनोक्लोनल एंटीबॉडी, प्लेक सोरायसिस
हाल ही में सिंगापुर के किस निवर्तमान प्रधानमंत्री ने आम चुनाव में स्पष्ट रूप से जीत हासिल की एवं वह किस पार्टी से संबंधित है?
-ली सिएन लूंग-पीपुल्स एक्शन पार्टी
हाल ही में किस देश के वन्यजीव सर्वेक्षण ने दुनिया का सबसे बड़ा कैमरा ट्रैप वन्यजीव सर्वेक्षण होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
–भारत, बाघ सर्वेक्षण
CURRENT AFFAIRS IN HINDI 13 JULY
हिंदी करंट अफेयर्स 13 जुलाई 2020
हाल ही में निर्माण कार्य प्रारंभ होने से चर्चा में रहे सागरदीघी सपर-क्रिटिकल संयंत्र की स्थापना कहां की जा रही है?
-पश्चिम बंगाल
पाकिस्तान में विरोध से चर्चा में रहे श्री कृष्ण मंदिर का निर्माण पाकिस्तान के किस शहर में प्रस्तावित है?
–इस्लामाबाद
कोविड-19महामारी से मुकाबले के संदर्भ में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सराहना से चर्चा में रही एशिया की सबसे बड़ी स्लम बस्ती (झुग्गी बस्ती) धारावी कहां स्थित है?
–मुंबई, महाराष्ट्र
संग्रहालय से मस्जिद में बदलने से चर्चा में रहे विश्व धरोहर ‘हागिया सोफिया‘ का निर्माण मुख्यत: किस वास्तु कला के तहत किया गया था?
–बाइजेंटाइन वास्तुकला
हाल ही में किस औद्योगिक संगठन में चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत का अनुमान लगाया है?
-फिक्की
हाल ही में जारी 2019-20 के आंकड़ों के अनुसार भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार देश कौन है?
-अमेरिका
नए वाहनों के पंजीकरण में अनिवार्य किए जाने से चर्चा में रहे ‘फास्टैग‘ इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन में किस तकनीक का प्रयोग किया जाता है?
-रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन-RFID
हिंद महासागर में होने वाले मालाबार युद्ध अभ्यास में किस नए देश को आमंत्रित किया गया है एवं वर्तमान में इसमें कौन से देश शामिल हैं?
–ऑस्ट्रेलिया; भारत, अमेरिका और जापान
हाल ही में चर्चा में रहे एकलव्य ई लर्निंग रिसोर्स” क्या है एवं यह किस संस्थान की पहल है?
–व्यवसायिक पाठ्यक्रम हेतु मुफ्त ऑनलाइन कोर्स, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान
हाल ही में चर्चा में रहे नटुना (Natuna)’ द्वीप समूह को लेकर किन दो देशों के मध्य विवाद है एवं यह किस सागर/महासागर में स्थित है?
–चीन और इंडोनेशिया, दक्षिण चीन सागर
हाल ही में यूएस नेवी की एयरविंग में नियुक्त होने वाली पहली अश्वेत महिला पायलट बनने की उपलब्धि इसे हासिल हुई?
-मेडलिन स्वीगल
केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा हिस्सा लेने से चर्चा में रहे केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के परिसरों में किस अभियान के तहत 10 लाख से अधिक पौधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है ?
–अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान
भारत द्वारा हथियारों की खरीद से चर्चा में रहे सिग 716 असॉल्ट राइफलों का निर्माण किस देश के द्वारा किया जाता है?
–अमेरिका