TOP 10 CURRENT AFFAIRS OF THE DAY: 31 JULY 2020
Top 10 Current Affairs of Day 31 July 2020 के इस अंक में आपका स्वागत है. आज के इस Daily Current Affairs 30 July 2020 में जानेंगे आज की तमाम राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक घटनाओं के बारे में, आज का ये Daily Current Affairs: 31 July 2020 आपके सभी तरह के Competitive Exams के Current Affairs, Section में सहायक होगा, तो आईए शुरू करते हैं आज का Top Daily Current Affairs In Hindi 31 July 2020.
DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 31 JULY 2020
दैनिक हिंदी करंट अफेयर्स 31 जुलाई 2020
हिंद-प्रशांत महासागर में सुरक्षा और समृद्धि में मदद देने से चर्चा में रहे ‘फाइव आईज’ समूह में कौन से देश शामिल हैं?
-ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका
हाल ही में ब्रिटेन से दुर्लभ पाषाण प्रतिमा की वापसी से चर्चा में रहे ‘नटराज‘ मूर्तिकला का सर्वोच्च विकास किस वंश के शासन काल में हुआ था?
–चोल काल
पूर्वोत्तर में आतंकी गतिविधियों से चर्चा में रहे ‘आतंकी संगठन – पीपुल्स लिबरेशन आर्मी‘ पूर्वोत्तर के किस राज्य से संबंधित है एवं इसकी स्थापना किसने की थी?
–मणिपुर, एन बिशेश्वर सिंह
हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी के द्वारा रोवर परसिवरेंस और इंजीन्यूटी हेलिकॉप्टर को अंतरिक्ष मिशन पर भेजा जाएगा एवं यह अंतरिक्ष मिशन किस ग्रह/ उपग्रह से संबंधित है?
–नासा-अमेरिका, मंगल ग्रह
हाल ही में चर्चा में रहे ‘ओक्का एक्स्ट्रा लार्ज अनमैन्ड अंडरस व्हीकल (XLUUVs) क्या है एवं इसका निर्माण किसके द्वारा किया जाएगा?
–लड़ाकू ड्रोन पनडुब्बी, बोइंग अमेरिका
TOP 10 CURRENT AFFAIRS OF THE DAY: 31 JULY 2020
PM नरेंद्र मोदी के द्वारा मारीशस में सुप्रीम कोर्ट के उद्घाटन से चर्चा में रहे ‘सागर (SAGAR)’ नीति क्या है एवं इसे कब शुरू किया गया था?
–हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि, 2015
हाल ही में दिवंगत हुए “पद्मश्री सोनम शेरिंग लेपचा” कला की किस विधा से संबंधित है?
–संगीत
हिंद महासागर में चीन की पनडुब्बियों की निगरानी से चर्चा में रहे ‘पोसाइडन-8I’ क्या है एवं इसे किस देश द्वारा निर्मित किया गया है?
–एंटी-सबमरीन और एंटी-सरफेस वारफेयर विमान, अमेरिका
माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार भारत में दुसरे सर्वाधिक मामले से चर्चा में ‘ड्राइव- बाय डाउनलोड‘ साइबर हमला क्या है?
–उपभोक्ता के कंप्यूटर में कोड डाउनलोड कर पासवर्ड तथा वित्तीय जानकारियां चुराना
हाल ही में प्रस्तुत नई शिक्षा नीति 2020में भारत द्वारा शिक्षा पर जीडीपी के कितने प्रतिशत के खर्च का लक्ष्य रखा गया है?
-6 प्रतिशत
हिमालयी राज्यों के पर्यावरणविद और संगठनों द्वारा विरोध से चर्चा में रहे ‘पर्यावरण प्रभाव आकलन 2020 अधिसूचना को किस कानून के आलोक में लाया गया है?
–पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986
हाल ही में चर्चा में रहे और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को कब लागू किया गया था एवं इसके तहत लाभार्थियों की पहचान किसके द्वारा की जाती है?
-2013, राज्य/केंद्र शासित प्रदेश
हाल में समीक्षा से चर्चा में रहे ‘राष्ट्रीय आयुष मिशन को कब प्रारंभ किया गया था?
-2014