Top Current Affairs of the Day: 21 July 2020
Top Current Affairs of the Day: 21 July 2020 के इस अंक में आपका स्वागत है. हम आज के इस Today Current Affairs 20 July 2020 के इस लेख में जानेंगे देश एवं विदेश में घटी आज की तमाम राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक Current Affairs घटनाओं के बारे में, आज का ये Top Current Affairs of the Day: 21 July 2020 आपके सभी तरह के Competitive Exams जैसे Bank, SSC, Railway, UPSC, State PCS, CDS, Army, Navy, Airforce, UPSC CAPFs, SSC GD, DRDO, ISRO, LIC इत्यादि सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं के Current Affairs, Section में आपका सहायक होने के साथ-साथ आपको देश और दुनिया के तमाम करंट घटनाओं से अपडेट रखेगा.
हम आशा करते हैं की आज का ये Top Current Affairs of the Day: 21 July 2020 भविष्य में होने वाली आपकी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में मददगार साबित होगा, तो आईए शुरू करते हैं आज का Top Current Affairs of the Day: 21 July 2020.
Top Current Affairs of the Day: 21 July 2020
Top One Liner Current Affairs: 21 July 2020
- हाल ही में भारत में कछुओं के संरक्षण के लिए किस ऐप का शुभारंभ किया गया है? : KURMA
- हाल ही में किस राज्य में हरेली महोत्सव‘ पर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया है? : छत्तीसगढ़
- दिल्ली सरकार को नोटिस जारी करने से चर्चा में रहे किस समिति के द्वारा मीडिया में सरकार द्वारा वित्तपोषित विज्ञापनों की सामग्री का नियम किया जाता है? : सरकारी विज्ञापनों में सामग्री के नियमन से संबंधित समिति-सीसीआरए
- एसोचैम के मुताबिक जून 2019 की तुलना में जून 2020 में भारत के मसाला निर्यात में कितने फीसदी की वृद्धि हुई है? : 23%
- किस राज्य में फॉर्म मेगा फूड पार्क (एमएफपी) का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया गया एवं सरकार के द्वारा प्रत्येक मेगा फूड योजना हेतु कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है? : मिजोरम, 50 करोड़ रुपए
- आत्मनिर्भर भारत को सफल बनाने के लिए एक करोड़ युवाओं में वालंटियर की भावना, शैक्षणिक, कौशल इत्यादि सिखाने हेतु किस संगठन के साथ समझौता किया गया है? : यूनिसेफ के युवा पहल से
- हाल ही में भारत के पहले सार्वजनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग प्लाजा ( Public Electric Vehicle) charging plaza) का उद्घाटन कहां किया गया? : चेम्सफोर्ड क्लब, नई दिल्ली
- सरकार के द्वारा बारूदी सुरंग हटाने वाले उपकरणों की खरीद से चर्चा में रहे टी-90 क्या है एवं इसे मूलतः किस देश के द्वारा बनाया गया था? : टैंक, रूस के द्वारा- तकनीकी हस्तांतरण द्वारा भारत में भी निर्माण
- हाल ही में किस खिलाड़ी ने हंगरी ग्रां प्री जीत कर माइकल शूमाकर का किसी एक ट्रैक पर सर्वाधिक जीत दर्ज करने के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है? : लुईस हैमिल्टन
- जस्टिस यू यू ललित के शामिल होने से चर्चा में रहे सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम में कितने न्यायाधीश शामिल होते हैं एवं किस न्यायिक वाद में कॉलेजियम व्यवस्था अस्तित्व में आई? : 5, The Second Judges Case 1993)
- कोविड-19 महामारी के दौरान छात्र-छात्राओं की बढ़ती मानसिक परेशानियों के समाधान हेतु मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा किस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है? : मनोदर्पण
- अमेरिकी जनसंख्या रिफरेंस ब्यूरो द्वारा जारी 2020विश्व जनसंख्या डेटा के अनुसार दक्षिण एशियाई देशों में सर्वाधिक प्रजनन दर किन देशों का है? : क्रमशः अफगानिस्तान 1st, पाकिस्तान 2nd और बांग्लादेश 3rd
- हाल ही में जारी हुए आंकड़ों के अनुसार दुनिया में भूगर्भ जल का सबसे ज्यादा दोहन करने वाले राष्ट्र कौन हैं? : क्रमशः भारत 1st, चीन 2nd और अमेरिका 3rd)
- भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा आईबीएम के सीईओ से वार्ता से चर्चा में रहे आईबीएम के द्वारा किस संस्था के सहयोग से भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है? : CBSE
- स्वतंत्रता सेनानी यू तिरत सिंग सईम (U Tirot Sing Syiem) का सम्बन्ध किस राज्य से है? : मेघालय