Top Current Affairs of the Day: 25 July 2020
Top Current Affairs of Day 25 July 2020 के इस अंक में आपका स्वागत है. आज के इस Daily Current Affairs 25 July 2020 में जानेंगे देश एवं विदेश में घटी आज की तमाम राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक घटनाओं के बारे में, आज का ये Daily Current Affairs: 25 July 2020 आपके सभी तरह के Competitive Exams के Current Affairs, Section में सहायक होगा, तो आईए शुरू करते हैं आज का Top Daily Current Affairs In Hindi 25 July 2020.
DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 25 JULY 2020
दैनिक हिंदी करंट अफेयर्स 25 जुलाई 2020
कुछ महीने पहले झील के पानी का रंग गुलाबी होने से चर्चा में रहे लोनार झील कहां स्थित है एवं झील का रंग गुलाबी किस वजह से हुआ था? –बुलढाणा-महाराष्ट्र. ‘हालोआर्चिया‘ बैक्टीरिया
अमेजन के जंगलों में आग, अंटार्कटिका में बर्फ का पिघलना और मिथेन गैस का रिसाव से चर्चा में रहे शब्द ‘टिपिंग प्वाइंट‘ का मतलब क्या है? –ऐसी जलवायु घटनाएं जिन्हें रोक पाना मुश्किल हो
शहद में कौन से मिलावटी पदार्थ मिलाए जाते हैं एवं शहद के परीक्षण हेतु हाल ही में स्थान पर भारत की विश्वस्तरीय अत्याधुनिक शहद परीक्षण प्रयोगशाला‘ का शुभारंभ किया गया? – कॉर्न सीरप या चावल, टैपिओका, गन्ना और बीट सीरप; आनंद-गुजरात
हाल ही में प्रारंभ हुए औद्योगिकी-अकादमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘प्रिज्म ‘ क्या है एवं इसे यह किस संस्था की पहल है? –इंजीनियरिंग छात्रों को AI, IOT और 5G प्रशिक्षण; सैमसंग
चीन को अमेरिका द्वारा यूएस डॉलर सिस्टम से बाहर करने की आशंका से चर्चा में रहे SWIFT’ क्या है? –सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनैंशल टेलिकॉम्युनिकेशन, वैश्विक बैंकिंग में वित्तीय लेनदेन हेतु प्रयुक्त

RBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट के अनुसार गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) का चालू वित्त वर्ष में 12.5% तक होने चर्चा में रहे NPA क्या होता है? –सामान्यतः ऐसी अस्थियां जिनपर 90 दिनों तक ब्याज/मूलधन प्राप्त ना हो
वर्ष 2020 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन कहां किया जाएगा? –संयुक्त अरब अमीरात
पाकिस्तान और चीन के साथ गोपनीय समझौता से चर्चा में रहे जैविक हथियारों‘ के नियंत्रण हेतु उपलब्ध वैश्विक संधि कौन-2 सी है? -1925 जिनेवा प्रोटोकॉल और 1972 का बायोलॉजिकल एंड टॉक्सिन विपन कन्वेंशन-BTWC
स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक से चर्चा में रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का गठन कब हुआ एवं इसमें भारत कब शामिल हुआ? -2001, 2017
हाल ही में सीबीआई, एनआईए और खुफिया एजेंसियों के साथ सूचनाओं के साझा किए जाने से चर्चा में रहे नैटग्रिड (NATGRID)क्या है? –आतंकवाद निरोध हेतु एकीकृत इंटेलिजेंस डेटाबेस
Previous Current Affairs
Top Current Affairs of the Day: 23 July 2020
Top Current Affairs of the Day: 22 July 2020
Top Current Affairs of the Week 15-21 July 2020
Current Affairs Quizs
FOR MORE QUIZ CLICK HERE