Top Current Affairs of the Day: 29 July 2020
Top Current Affairs of Day 29 July 2020 के इस अंक में आपका स्वागत है. आज के इस Daily Current Affairs 29 July 2020 में जानेंगे आज की तमाम राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक घटनाओं के बारे में, आज का ये Daily Current Affairs: 29 July 2020 आपके सभी तरह के Competitive Exams के Current Affairs, Section में सहायक होगा, तो आईए शुरू करते हैं आज का Top Daily Current Affairs In Hindi 29 July 2020.
DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 29 JULY 2020
दैनिक हिंदी करंट अफेयर्स 29 जुलाई 2020
गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने एवं नदी बेसिन के प्रबंधन हेतु विश्व बैंक द्वारा 40 करोड़ डॉलर का समर्थन किस योजना को प्रदान किया गया है एवं यह योजना कब प्रारंभ हुई थी? –नमामि गंगे, 2014
हाल ही में सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ को रोकने हेतु किस वैश्विक संगठन के द्वारा ‘वेरिफाइड’ और ‘पॉज’ पहल की शुरुआत की गई है? – संयुक्त राष्ट्र
प्रतिवर्ष किस तिथि को “विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है एवं इस वर्ष की थीम क्या थी?
-28 जुलाई, Hepatitis-free future
IRCTC और SBI द्वारा रुपे क्रेडिट कार्ड जारी करने से चर्चा में रहे नियर फील्ड कम्युनिकेशन-NFC क्या है एवं यह कितनी दूरी तक कार्य करती है?
–उच्च आवृत्ति की वायरलेस संचार तकनीक, लगभग 10 cm
हाल ही में चर्चा में रहे बाघ गणना में अपनाई गई तकनीक लिडार-LIDAR क्या है?
–दूरी मापने की तकनीक-लेजर प्रकाश द्वारा लक्ष्य को रोशन करके सेंसर के माध्यम से प्राप्त प्रतिबिंब का मापन
पिक्सल परेड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार स्वास्थ्य और रक्षा पर प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च करने वाले क्रमशः शीर्ष देश कौन है?
–स्वास्थ्य-अमेरिका, रक्षा- इजरायल
हाल ही में किस भारतीय जलवायु कार्यकर्ता को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने जलवायु परिवर्तन के अपने नए सलाहकार समूह में शामिल किया है?
–अर्चना सोरेंग
हाल ही में किस देश के साथ भारत में दक्षेस मुद्रा एक्सचेंज व्यवस्था के तहत 40 करोड़ डॉलर की मुद्रा के लिए करेंसी स्वैप हेतु समझौता किया है?
–श्रीलंका
हाल में निर्माण कार्य से चर्चा में रहे किस स्थान पर भारत का प्रथम रेलवे केबल ब्रिज बनाया जा रहा है?
-अंजी खड-Anji Khad ब्रिज, कटरा और रियासी के बीच
रैंडस्टैड एम्पलायर ब्रांड रिसर्च (आरईबीआर) 2020 के मुताबिक भारत की सबसे आकर्षक नियोक्ता ब्रांड का दर्जा क्रमशः किसे हासिल है?
–प्रथम-माइक्रोसॉफ्ट, द्वितीय सैमसंग, तृतीय- अमेजॉन इंडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने से चर्चा में रहे भारत द्वारा स्पेशल इकोनामिक पैकेज से किस देश में उच्चतम न्यायालय का निर्माण किया गया है?
सोने के आभूषणों की अनिवार्य हालमार्किंग भारत कब से लागू होंगे एवं अनिवार्य हॉल मार्किंग के तहत कितने कैरेट का सोने के आभूषण बेचने की अनुमति है?
–जून 2021; क्रमशः 14, 18 और 22 कैरेट
हाल ही में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की पांचवी मीटिंग से चर्चा में रहे एशियन इन्फ्राट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक-AIIB की औपचारिक स्थापना कब की गई थी एवं इसका मुख्यालय कहां है?
–2016, बीजिंग चीन
हाल ही में सरकार के द्वारा रक्षा खरीद के लिए किस मसौदे को विभिन्न हितधारकों और आम जनता से टिप्पणियां/सुझाव हेतु सार्वजनिक किया गया है?
-रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया-DAP 2020
“एन्वायर्नमेंट सस्टेनेबिलिटी‘ विषय पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ करने से चर्चा में रहे ‘ ई-ज्ञान कोष‘ क्या है?
–राष्ट्रीय डिजिटल निक्षेपागार, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित
Previous Current Affairs: